ब्यूरो-उत्तराखंड के प्रसिद्ध यूट्यूबर अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया बिग बॉस के 17वें सीजन में भी नजर आएंगे. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस के 17 सीजन में वह बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगे.अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया ने 2018 में अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की अनुराग के यूट्यूब चैनल का नाम द uk07 राइडर है. आपको बता दें कि कलर्स टीवी के प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए बाबू भैया को पहले भी ऑफर आ चुका है लेकिन वह अपने शेड्यूल और कॉन्ट्रैक्ट के चलते स्वीकार नहीं कर पाए थे. लेकिन इस सीजन में वह बिग बॉस में नजर आएंगे.
यूट्यूब चैनल पर 71 लाख सब्सक्राइबर्स | Dehradun Youtuber Anurag Dobhal Will seen in Bigg Boss 17द UK07 राइडर यूट्यूब चैनल पर अनुराग डोभाल के 71 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 51 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. 15 अक्टूबर को बिग बॉस के 17 सीजन में अनुराग डोभाल ने सलमान खान के साथ है एंट्री ली. आपको बता दें कि इस सीजन में बाबू भैया के अलावा 15 ओर बड़े-बड़े कलाकार बिग बॉस में हिस्सा ले रहे हैं.
लॉकडॉन के चलते बने यूट्यूबर | Dehradun Youtuber Anurag Dobhal Will seen in Bigg Boss 17
लॉकडाउन के चलते अनुराग की नौकरी छूट गई थी जिसके बाद वह यूट्यूबर बन गए. वह बताते हैं कि शौक़-शौक़ में बने वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था जिसके बाद उनको इतनी सफलता मिली. वह बताते हैं कि इससे पहले भी उन्हें मई के आखिर के आसपास बिग बॉस के ओटीटी सीजन 2 में मौका मिला था. लेकिन तब वह किसी वजह के चलते बिग बॉस में शामिल नहीं हो पाए.







