रुद्रप्रयाग-बीते दिनों जखोली ब्लॉक के ग्राम बष्टा में आदमखोर गुलदार ने आठ वर्षीय बच्चे को निवाला बना दिया था जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।स्थानीय लोंगो में दहशत को देखते हुए गुलदार को पकड़ने हेतु वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा पूर्व में पिंजरा लगाया गया।वहीं देर रात्रि ग्राम बस्टा के पास पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है।रात्रि को ही प्रभारी निरीक्षक थाना अगस्त्यमुनि योगेन्द्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व मे थाने से पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता करने के साथ ही उन्हें समझाकर आज प्रातःकाल पिंजरे सहित गुलदार को मौके से ले जाया गया।
बताते चलें जखोली विकास खंड के बष्टा गांव में 8 वर्षीय बच्चे पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर मौत के घाट उतार दिया था जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था।वहीं गुलदार के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही अब गांव सहित क्षेत्रवासियों ने चैन की सांस ली है।