रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड में अगस्तयमुनि नगर पंचायत को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालो में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की अध्यक्षा अरुणा बेंजवाल को पुरस्कार से सम्मानित किया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में यह पुरस्कार दिया।बता दें इससे पहले नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को स्वच्छता के क्षेत्र में पिछली दो बार प्रथम और तीसरी बार तृतीय स्थान के साथ-साथ राष्ट्रपति पुरुष्कार से भी पहले नवाजा जा चुका है।स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में दूसरा स्थान नगर पालिका शिवालिक नगर हरिद्वार व तीसरा स्थान नगरपालिका रामनगर नैनीताल को मिला है।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पखवाडे में सराहनीय योगदान देने वालों के साथ ही पुस्तक की लेखक पलोमा दत्ता तथा ट्रेक द हिमालया के सदस्यों को भी शुभकामनाये दी हैं।वहीं तीसरी बार प्रथम पुरुष्कार मिलने पर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्षा अरुणा बेंजवाल ने सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने में सभी नगरवासियों की मत्त्वपूर्ण भूमिका बताई है।