चमोली-केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी बद्रीनाथ धाम पहुंचे।उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किये।बद्री- केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया।मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम पंहुंचे। केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने भगवान के दर्शन कर वेदपाठ पूजा में भाग लिया। मंदिर पहुंचने पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने केन्दीय मंत्री का तुलसीमाला से स्वागत किया एवं भगवान का अंगवस्त्र प्रसाद भेंट किया।
वहीं केंद्रीय मंत्री ने बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल से भी भेंट की।इस दौरान बद्रीनाथ में केंद्रीय मंत्री ने बाजार में खरीदारी भी की और श्रद्धालुओं के साथ बातचीत कर उनके अनुभव जाने।
इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से श्री बद्रीनाथ धाम में भगवान के जन्मस्थान बामणी गांव स्थित लीला ढूंगी से भगवान के चरण चिन्ह( चरण पादुका) तक रोपवे निर्माण करने और बदरीनाथ में 500 बेड का विश्रामगृह बनाने को लेकर आग्रह कर पत्र भी दिया।इस अवसर पर धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, पुलिस उपनिरीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, थानाध्यक्ष बद्रीनाथ कैलाश भट्ट व अन्य लोग मौजूद रहे।