ब्यूरो-नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थल तैयार हैं। यहां होटल फुल हो चुके हैं। वीकेंड होने के चलते शनिवार से ही पर्यटक यहां पहुंचना शुरू हो गए थे। वहीं, अब पर्यटक बर्फबारी का भी इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने नए साल के पहले हफ्ते में मौसम सामान्य रहने के आसार जताए हैं।
औली में लगभग सारे होटल व होम स्टे बुक हो चुके हैं। जिन लोगों को यहां रूम नहीं मिल रहे वह अब जोशीमठ का रुख कर रहे हैं। ऐसे में अब जोशीमठ में भी भारी संख्या में बुकिंग आने लग गई हैं। अब पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार है। शनिवार दोपहर बाद अचानक बादल छाने से नए साल पर बर्फबारी के आसार बनते नजर आ रहे हैं।निगम के जोशीमठ स्थित होटल में भी 80 प्रतिशत तक बुकिंग आ चुकी है। नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों के लिए गढ़वाली व्यंजनों के साथ संगीत की भी व्यवस्था की गई है। कई जगह पर कैंप फायर के भी इंतजाम हैं। नए साल के जश्न के लिए मसूरी पूरी तरह से तैयार है। शहर के अधिकांश होटल, होम स्टे पर्यटकों से एडवांस बुक हो गए। शहर को विशेष प्रकार की लाइटिंग से सजाया गया। कपल के लिए होटल रूम और खाने के लिए विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं।पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं पुलिस ने भी किसी प्रकार के हुड़दंग से निपटने के लिए कमर कस ली है। वीकेंड पर शहर में सुबह से पर्यटकों का तांता लगा रहा जिससे शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जाम खोलने के लिए पुलिस ने ठंड में भी खूब पसीना बहाया।