ब्यूरो-रविवार सुबह दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही एक बस के नरेंद्रनगर में ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते बस के पीछे खड़ी महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक बस उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। जो कि कुछ समय के लिए नरेंद्रनगर के बगड़धार में बस रुकी थी। इस दौरान सवारियां चाय पानी के लिए वहां उतर गई थीं।लेकिन दोबारा बस को स्टार्ट करते ही उसके ब्रेक फेल हो गए औरअनियंत्रित होकर बस पीछे की ओर चली गई। जिसकी चपेट मे आकर खड़ी महिला सवारी चंखी देवी(55) पत्नी भगवान सिंह, ग्राम- कोटि रोल्यालु, पोस्ट काफलवानी तहसील कंडीसैंड घायल हो गई। महिला को आनन फानन उपचार के लिए राजकीय अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।