रुद्रप्रयाग-पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शिवालिक ग्रामीण पहाड़ी उत्पाद समिति द्वारा सौड़ी अमोटा गांव में दो सौ से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण के लिए पूर्व प्रधान नाकोट कुंवर लाल आर्य द्वारा भूमि उपलब्ध करवाई गई और रोपे गए वृक्षों के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी ली गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान नाकोट कुंवर लाल आर्य ने कहा कि आज हर जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम हो रहे लेकिन वृक्षारोपण के बाद पेड़ पौधों को पालने पोसने तथा खाद पानी देने की जिम्मेदारी लेना अहम है। तभी इन वृक्षों का लाभ आने वाली पीढ़ी को मिल सकेगा। शिवालिक पहाड़ी उत्पाद समिति ने अच्छी पहल की है, इससे बंजर होती जा रही धरती को नया जीवन मिलेगा साथ पर्यावरण के लिए भी इससे लाभ होगा। इस अवसर समिति के सदस्य पंकज गोस्वामी, संदीप रावत, पंकज नेगी, सुनील झिक्वांण, महावीर रावत, कुंवर सेवाएं, कर्मवीर राणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।