रुद्रप्रयाग-उद्यान विभाग द्वारा जैबरी तोक में तैयार हार्टी टूरिज्म राजकीय आदर्श उद्यान केंद्र का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज निरीक्षण कर शीघ्र संचालन करने हेतु बैठक आयोजित की।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद का पहला हार्टी टूरिज्म भवन तैयार किया गया है जो यहां किसानों को वैज्ञानिक तरीके से बागवानी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी शैली में तैयार यह हार्टी टूरिज्म भवन क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी यह केंद्र अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने उद्यान अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि हार्टी टूरिज्म केंद्र का संचालन स्थानीय स्तर पर गठित समूहों द्वारा किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी करें ताकि जो भी स्थानीय समूह हार्टी टूरिज्म के संचालन के इच्छुक होंगे वह इस संबंध में अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उद्यान अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को भी निर्देश दिए कि हार्टी टूरिज्म भवन में जो भी बेड एवं फर्नीचर की आवश्यकता है उसकी तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि हार्टी टूरिज्म का जैबरी बासा के नाम से संचालन किया जाएगा जिसका उन्होंने एक सितंबर से संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी हैं वह समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि हार्टी टूरिज्म का जिस संस्था द्वारा संचालन किया जाएगा उसके माध्यम से आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को पहाड़ी परम्परागत स्थानीय उत्पादों के व्यंजन तैयार कर उपलब्ध कराए जाएं।