ब्यूरो-औली में नौ और 10 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को सेना की 19 सदस्यीय स्कीइंग टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए औली पहुंच गई है।विंटर गेम्स एसोसिएशन की ओर से औली में दो दिवसीय राष्ट्रीय ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन की ओर से औली के स्कीइंग के लिए स्लोप तैयार कर लिया गया है। वहीं, खिलाड़ियों का भी औली पहुंचना शुरू हो गया है।एसोसिएशन के सहसचिव अजय भट्ट ने बताया, स्कीइंग के लिए स्लोप को तैयार कर लिया गया है। बताया, सेना की स्कीइंग खिलाड़ियों की 19 सदस्यीय टीम औली पहुंच गई है। शुक्रवार को हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी भी पहुंच जाएंगे।







