रुद्रप्रयाग-केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये थे।एक ओर जहां लाखों की तादात में 4 महीने की यात्रा में 10 लाख पर यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे तो वहीं यात्रा मार्गों पर फैल रही गन्दगी और सफाई व्यवस्था की देखरेख कर रही सुलभ इंटरनेशनल की टीम लगातार चौकस बनी हुई है।यात्रा मार्गों को बात करें तो कपाट खुलने से और अभी तक सुलभ की टीम के कर्मचारी दिन रात मेहनत कर केदारघाटी सहित पैदल मार्गों में सफाई का जिम्मा संभाले हुए है।
आपको बता दें केदारनाथ धाम की यात्रा चारधामो की यात्राओं में सबसे कठिन और एक मात्र पैदल यात्रा मानी जाती है।जहां देश-विदेशों से श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं।वहीं हर बार धाम सहित पैदल मार्गों में यात्रा शुरू होते ही गन्दगी,कूड़ा-करकट व तमाम परेशानियां आमजन को झेलनी पड़ती हैं।लेकिन इस बार की केदारनाथ यात्रा में सफाई व्यवस्था का जिम्मा लिये सुलभ इंटरनेशनल की टीम ने सफाई व्यवस्था चौकस रखते हुए केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को गन्दगी से निजात दिलाई है।शुरुआत के समय यात्रा पड़ावों की बात करें तो श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से सुलभ की टीम के कर्मचारियों को ठंड के माहौल में दिक्कतें भी पैदा हुई,लेकिन लगातार सुलभ की टीम द्वारा दिन-रात जिला प्रशासन के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था को चौकस रखा गया।धाम सहित यात्रा मार्गों में सुलभ के कई दर्जनों भर कर्मचारी अभी भी तैनात हैं जो लगातार सफाई व्यवस्था बनाये हुए हैं और अभी तक कई कुंतल कूड़ा करकट साफ कर यात्रा को स्वच्छ और सुलभ बनाने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।
वहीं सुलभ इंटरनेशनल के ऑडिटर धनंजय पाठक ने कहा है कि सुलभ की टीम लगातार सफाई व्यवस्था बनाने में रात-दिन मेहनत कर रही है।उनकी टीम के कर्मचारी यात्रा पड़ावों गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ के बीच मुश्तैद बने हुए हैं।