चमोली–
उत्तराखंड के चमोली जनपद की खूबसूरत उच्च हिमालई भ्यूडार वैली में मौजूद विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान में इस बार पिछले वर्ष की तुलना में प्रकृति प्रेमियों की आमद बढ़ी है.एक जून 2024 को खुली इस प्राकृतिक वियावान में 30 जून तक एक माह के अंतराल में करीब साढ़े तीन हजार से अधिक प्रकृति प्रेमी पर्यटक पहुंच चुके हैं. जबकि वर्ष 2023 में पर्यटकों का यह आंकड़ा एक माह में दो हजार पर्यटक का रहा। वैली ऑफ फ्लावर्स में पर्यटकों की अच्छी आमद से पार्क प्रशासन के राजस्व में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी में पिछले साल की तुलना में इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पार्क प्रबंधन भी खुश है। हर वर्ष सीजन में इस खूबसूरत घाटी में 300 से अधिक दुर्लभ प्रजाति के फूल खिलते है.हिमालई पुष्पों से सजी यह फूलों की घाटी हर साल पर्यटकों के लिए एक जून को खोली जाती है। इस वर्ष एक जून से 30 जून तक घाटी में 3हजार 576 देशी विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। जबकि पिछले साल एक माह में 2066 प्रकृति प्रेमी पर्यटक हीवैली के दीदार करने को पहुंचे थे। वहीं इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या अबतक 31 है जबकि पिछले साल एक माह में करीब 26 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। बात राजस्व की करे तो पिछले साल एक माह में जहां वन विभाग को तीन लाख 12 हजार की आय प्राप्त हुई थी वहीं इस वर्ष सात लाख आठ हजार 720 रुपये की आय प्राप्त हुई है।
जैव विविधता से लबालब भरी इस घाटी का पीक सीजन जुलाई माह से शुरू हो गया है। जुलाई और अगस्त माह में यहां सबसे अधिक पर्यटक आते है ऐसे में पार्क प्रशासन को जुलाई और अगस्त माह में प्रकृति प्रेमी पर्यटकों का यह आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है।