श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के मैखण्डी-तल्यामंडल मोटरमार्ग पर देर सांय एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सावार तीन लोगांं की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार वाहन कण्डोली काटल की ओर जा रहा था। मोटरमार्ग का निर्माण कार्य के कारण और बारिश के कारण मिट ्टी से फिसलने के कारण वाहन गहरी खाई में गिरना बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया है। कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि मैखण्डी-तल्यामंडल मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। बताया कि दुर्घटना में वाहन चालक 31 वर्षीय गणेश मियां पुत्र उम्मेद सिंह निवासी अमरोली, 40 वर्षीय रमेश लाल पुत्र सबरी लाल अमरोली और 36 वर्षीय पंकज पुत्र कैलाश चंद फोंदणी न्योली की मौके पर मौत हो गई। घटना में 27 वर्षीय मनोज पुत्र दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि मृतकों के शवांं को पोस्टमार्डम के लिए बेस चिकित्सालय श्रीकोट लाया गया है। मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।







