स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगसू , (टिहरी गढ़वाल), 01 दिसंबर 2024
आज मंगसू के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में “माँ पूर्णागिरी स्वास्थ्य सेवा यात्रा” का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन (NMO) की श्रीनगर इकाई द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना था।
कार्यक्रम में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर के समर्पित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें डॉ विकास, डॉ टीना गम्भीर, डॉ राहुल, डॉ दीपक कोटियाल, श्री अमर्त्य बर्तवाल, अवंतिका, अदिति और मिताली शामिल थे। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 90 मरीजों की जांच की गई। चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां भी प्रदान कीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कई स्थानीय व्यक्तित्वों का योगदान रहा। आयोजकों में अनिल भट्ट ,रमेश बरतवाल , दीपिका (प्रधान ) , अनूप प्रमुख रहे।
इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज (महासचिव, NMO) ने किया। उनकी सक्रिय भूमिका और नेतृत्व ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
यह आयोजन एकल अभियान, आरोग्य योजना, और निरोगी भव फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजकों ने इसे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसे राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक माना।
यह स्वास्थ्य शिविर समाज में चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ बनाने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सराहना प्राप्त कर रहा है।