श्रीनगर गढ़वाल
नगर निगम श्रीनगर के भक्तियाना वार्ड से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जन संपर्क अभियान की शुरुवात की. श्रीनगर के नगर संयोजक आदित्य नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर आम आदमी पार्टी के मिस कॉल नंबर के माध्यम से स्थानीय लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जन संपर्क अभियान की शुरुवात करते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम में आम आदमी पार्टी जन समस्याओं के समाधान के लिए गारंटी पत्र बाँट रही है. आम आदमी पार्टी पहली पार्टी है जो काम करने की घोषणा नहीं बल्कि काम करने की गारंटी देती है. कहा कि श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के मेयर बनते ही यहाँ की सफाई व्यवस्था को ठीक करने, आवारा पशुओं और कुत्तों को शहर को दूर करने, वार्ड स्तर पर मेडिकल क्लिनिक स्थापित करने, घर घर जाकर जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र देने एवं पेंशन योजनाओं के पंजीकरण करवाने जैसी गारंटियों को पूरा किया जाएगा.
कहा कि पार्टी द्वारा एक माह में 10000 वोटरों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।भक्तियाना वार्ड में भगत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दो दर्जन स्थानीय लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. जनसंपर्क अभियान में आदित्य नेगी, कृष्णा आर्य, पवन पुरी, रघुवर दयाल, प्रवीन रतूड़ी, भगत सिंह, संजू सिंह, कपिल सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।