श्रीनगर, गढ़वाल:
गढ़वाल विश्वविद्यालय से डांग जाने वाले मार्ग को पुनः चालू कराने की मांग जोर पकड़ रही है। यह रास्ता वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। महामारी समाप्त होने के बावजूद इसे अब तक नहीं खोला गया है, जिससे डांग, आम्रकुंज और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों और गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
आज गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से इस विषय पर वार्ता की गई और ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में लखपत भंडारी, मनीष खंडूरी, अनमोल भंडारी, अमन पंवार, और रिंकू धनाई शामिल थे।
कुलपति और कुलसचिव ने इस मुद्दे पर सकारात्मक आश्वासन दिया है। उनके अनुसार, इस मार्ग को जल्द ही पुनः चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस पहल से न केवल स्थानीय जनता को राहत मिलेगी, बल्कि विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए भी आवागमन आसान होगा।







