समस्याओं के समाधान के लिये निरीक्षण कर दिये निर्देश
श्रीनगर। जन समस्य़ाओं के निराकरण
के लिये नगर निगम सभागार में मेयर आरती भंडारी ने सोमवार को एनएच एवं जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक ली।मेयर भंडारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ नगर का स्थलीय निरीक्षण कर वार्ड के रास्तों एवं भक्तियाना में नाले का शीघ्र सुधार करने की बात कही। जिससे बरसात में आम जनमानस को कोई असुविधा न हो।

भंडारी ने एसएसबी शूटिंग रेंज के पास गदेरे की सफाई करने,शहर भर में राष्ट्रीय राजमार्ग में पैचिंग का कार्य जल्द किये जाने, एक माह के भीतर पानी की व्यवस्था सुचारू करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।मौके पर नगर निगम प्रभारी अधिशासी अभियंता पवन कुमार कोठियाल, कर एवं राजस्व अधीक्षक सुशील कुमार कुरील, कर निरीक्षक नवीन कुमार,अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, जल संस्थान सहायक अभियंता कृष्ण कांत व वार्ड सदस्य मौजूद रहे।