ब्यूरो -धराली आपदा की मार झेल रहे उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां थलीसैंण और पाबौ दोनों विकासखण्डों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि पाबौ विकासखण्ड में जहां सैंजी गांव में बादल फटा है वहीं थलीसैंण ब्लाक के चौथान क्षेत्र के जैंती एवं बांकुड़ा में बादल फटने से स्थानीय नदी नाले उफान पर आ गए है। इन घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को पौड़ी जिले के पाबौ सैंजी, पज्याणा, जैंती चैक में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है जहाँ पर 4 5 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं वही मलबे में मवेशियो के दबने की सूचना है । वहीं दूसरी ओर थलीसैण विकासखंड के सारसों चौथान गांव मे भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना सामने आ रही है जहां पर सड़क के किनारे नेपाली मजदूरों का टेंट लगा हुआ था उसी स्थान पर बादल फटा जिसके कारण 3 से 4 नेपाली मजदूर मलबे में दब गए हालांकि गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। वही स्कूल में ग्रामवासियों ने उनके रहने की व्यवस्था की है। बताते चले कुछ लोगों को गहरी छोटे भी आई है वहीं बचाव कार्य अभी भी जारी है। कुछ मजदूरों के अभी भी मलवे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने की पुष्टि
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि थलीसैंण के चौथन क्षेत्र में बांकुड़ा, जैंती एवं पाबौं ब्लॉक के सैंजी गांव में बादल फटने की दु:खद घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण जन-धन की हानि की आशंका जताई जा रही है। जिलाधिकारी एवं प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है







