रंगकर्मी विमल बहुगुणा ने पांडवाणी की प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

श्रीनगर, गढ़वाल। आवास विकास मैदान में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले की पांचवीं संध्या में शनिवार रात्रि को श्रीनगर के सितारे फाइनल राउंड की प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। गायन श्रेणी में यश मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि धैर्या बौठियाल द्वितीय स्थान पर रही। नृत्य श्रेणी में तनुज ने प्रथम और प्राची ने द्वितीय स्थान हासिल किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सी.ए. नितिन अग्रवाल और रोटेरियन शकुंतला रावत,जबकि
विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल और सचिव संजय रावत शामिल हुए। अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवाओं के जोश, ऊर्जा और रचनात्मकता से सजी इस संध्या ने दर्शकों का मन मोहा।इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत में विमल बहुगुणा ने ‘पांडवानी’ की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मेयर आरती भंडारी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नगर की सांस्कृतिक परंपरा को सशक्त बनाते हैं।मौके पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, पार्षद,सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, सफाई निरीक्षक शशि पँवार आदि मौजूद रहे।

बेबी शो में आकर्षक नजर आये बच्चे
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में रविवार को बेबी शो प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों ने अपनी प्यारी मुस्कान और अदाओं से सभी का दिल जीता। प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने मंच पर अपनी उपस्थिति और आत्मविश्वास से दर्शकों को आकर्षित किया। 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान अध्ययन रावत, द्वितीय स्थान सानवि और कृत्वी व तृतीय स्थान दिव्या और माधव ने प्राप्त किया। वहीं 1 से 3 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान अवनिका, विराज डोभाल और तृषा भंडारी द्वितीय स्थान आरोही, तृतीय स्थान अक्षत, रुद्रांश और सलोनी ने हासिल किया। निर्णायक डॉ गोविंद पुजारी, डॉ विमल गुसाईं, डॉ अलका गिरी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ अभिभावकों को भी जोड़ते हैं।

डॉग शो में दिखा पालतू कुत्तों का जलवा
श्रीनगर। रविवार को आयोजित डॉग शो में पालतू कुत्तों ने अपनी फुर्ती, आकर्षक लुक और अनुशासन से दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने अपने पालतू कुत्तों के साथ हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या एन. वी. (जर्मन शेफर्ड), द्वितीय स्थान सौरभ नौटियाल (रॉटविलर) और तृतीय स्थान मोहन सिंह राणा (भोटिया) ने प्राप्त किया। वहीं चैंपियन डॉग का खिताब सुभाष चंद्र नेगी के गोल्डन रिट्रीवर को मिला, जिसने अपनी सुंदरता और अनुशासन से निर्णायकों को प्रभावित किया। दर्शकों ने अलग-अलग नस्लों के कुत्तों की प्रस्तुतियों का खूब आनंद लिया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।निर्णायक के रूप में डॉ उत्तम कुमार , डॉ रिचा पचौरी, डॉ आलोक,डॉ पूजा शामिल रहे।

मिस्टर श्रीनगर बने आयुष भारद्वाज, नसर आलम रहे द्वितीय
श्रीनगर। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आयुष भारद्वाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए “मिस्टर श्रीनगर” का खिताब अपने नाम किया, जबकि नसर आलम ने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मेला समिति की ओर से विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं को फिटनेस, स्वास्थ्य और खेल भावना के प्रति जागरूक करती हैं।निर्णायक की भूमिका में शुभम धनाई और गौरव रावत शामिल रहे।

स्कूली छात्र-छात्राओं ने दीवारों पर उकेरी चित्रकारी
श्रीनगर। रामलीला मैदान में रविवार को
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दीवारों पर आकर्षक चित्र उकेरकर स्वच्छ और हरित श्रीनगर का संदेश दिया। बच्चों ने अपने रंगों और कल्पनाओं से दीवारों पर स्वच्छ भारत, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और प्लास्टिक मुक्त समाज जैसे संदेशों को जीवंत किया।निर्णायक की भूमिका में डॉ आलोक नेगी, अरविंद नेगी एवं विकास बिष्ट शामिल रहे।








