श्रीनगर, गढ़वाल। उत्तराखंड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गई है। एसएसबी केदार फायरिंग रेंज में तीनों दिनों तक चली प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग और रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग में 40 बीएन पीएसी हरिद्वार ने आलओवर चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि रायफल शूटिंग में आइआरबी-1 ने द्वितीय और आइआरबी-2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिवाल्वर, पिस्टल प्रतियोगिता में 46 बीएन पीएसी ने द्वितीय और आइआरबी-2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज का पुरस्कार 40 बीएन पीएसी हरिद्वार के नरेंद्र सिंह को दिया गया।

समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों एवं वाहिनियों से 15 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने कौशल और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया है। कहा कि प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने रायफल, रिवाल्वर एवं पिस्टल की विभिन्न श्रेणियों में अपने सटीक निशाने, आत्मविश्वास और एकाग्रता का परिचय दिया। कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ पुलिस बल में फायरिंग दक्षता, तत्परता एवं आत्मविश्वास को और अधिक सुदृढ़ करती हैं। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद से पौड़ी जनपद की सीमाओं को चौकस कर दिया है। बताया कि कोटद्वार और लक्ष्मणझूला में पुलिस टीम को सतर्कता रखने को कहा गया है। मौके पर एएसपी अनूप काला, सीओ सदर पौड़ी तुषार बोहरा, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी आदि मौजूद थे।








