रुद्रप्रयाग : अंकिता हत्याकांड को लेकर भीरी के व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग प्रदेश सरकार से की है। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं फिर से घटित न हो सके।
प्रदेश के सभी जनपदों में अंकिता हत्याकांड को लेकर जनता सड़कों पर आक्रोशित है। सभी स्थानों पर प्रदर्शन कर अंकिता के लिए न्याय मांगा जा रहा है। इसी कड़ी रविवार को भीरी बाजार के सभी व्यापारी व्यापार संघ के अध्यक्ष अजवीर पंवार के नेतृत्व एकत्रित हुए, जिसके बाद व्यापारियों ने प्रदर्शन कर आरोपियों का पुतला दहन किया। इस दौरान जोरदार नारेबाजी कर अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। बताया कि प्रदेश में बेटियों के साथ दुराचार कर उनकी हत्या की जा रही है। बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों में आ रहे हैं, यहां वह क्या कर रहे हैं इस पर किसी का ध्यान नहीं है। कहा कि अंकिता की जिस तरह हत्या की गई उससे देवभूमि शर्मशार हो गई है। इस अवसर पर महामंत्री राजेश नेगी, विनोद कप्रवान, दीपक, रसीद अहमद, मनोज चौहान, सुमित, राकेश लाल, दिगम्बर भंडारी, संतोष सेमवाल, रोहित रावत, चैत सिंह, सुनील सती समेत कई व्यापारी उपस्थित थे।
=============================================================