रुद्रप्रयाग/एक तरफ पूरे देश में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर हमेशा एक्टिव मोड में रहते हैं वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय के बस अड्डा स्थित नगरपालिका रुद्रप्रयाग की बिल्डिंग के छत में नशेड़ियों ने अपना आशियाना बना डाला है।खुले आम शराब की बोतलें व गन्दगी चारों तरफ फैलाई गई है।स्वच्छता को नगर में बेहतर रखने के लिये हर दिन नगरपालिका का कूड़ा वाहन स्वच्छता का भोंपू बजाता हुआ नगर को सचेत तो करता रहता है लेकिन बात करें गन्दगी लगे कूड़े के अम्बार की तो नगरपालिका खुद अपनी बिल्डिंग की ओर सफाई का ध्यान देता हुआ नही दिख रहा है।तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं कि किस प्रक्रार से स्थानीय पुलिस भी नशेड़ियों को खुले आम नगर में बैठने का आशियाना दे रही है,जनपद पुलिस की बात करें तो रुद्रप्रयाग पुलिस गश्त पर नगर में घूमती तो है लेकिन नशेड़ियों के अड्डे तक उनकी नजर नजरअंदाज होते हुए नशेड़ियों को खुले आम अड्डे पर बैठने का न्यौता दे रही है।दूसरी ओर बिल्डिंग की छत पर स्थानीय व्यापारी द्वारा भी अपनी दुकान का सामान बिखराया हुआ है और कहीं पड़ा टूटा फूटा कबाड़ भी गन्दगी में चार-चांद लगाते हुए दिख रहा है वहीं नगरपालिका व्यापारी को भी बस अड्डा स्थित जगह-जगह
अपना सामान रखने की पूरी इजाजत देती हुई दिख रही है।
बिल्डिंग की ओर नजर डालें तो नगरपालिका रुद्रप्रयाग की यह बिल्डिंग बस अड्डे पर स्थित शराब की दुकान के कुछ ही दूरी पर स्थित है।जिसे देखते हुए नशेड़ियों और शराब के शौकीनों को बैठने का अड्डा नगरपालिका अपनी छत पर देता हुआ दिख रहा है और खुलेआम गन्दगी की धज्जियां नगरपालिका की छत पर देखने को मिल रही हैं।
वहीं बात करें रुद्रप्रयाग मुख्यालय के नगर बाजार की तो इस बिल्डिंग के बगल से कई गांवों के लोंगो का आवागमन हर दिन होता है जिससे नशेडियों के शौकीनों का अड्डा बाजार का खुलेआम माहौल भी खराब करता हुआ देखा जा सकता है लेकिन खुद नगरपालिका रुद्रप्रयाग और जनपद पुलिस बाजार के नजदीक गुज़रते हुए भी नशेड़ियों को नजरअंदाज करती हुई दिख रही है और स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां साफतौर पर उड़ाई जा रही हैं।