रुद्रप्रयाग-बुधवार को ऊखीमठ में मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी का विधिवत उद्घाटन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भट्ट व पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत द्वारा पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। राइंका ऊखीमठ के निकट जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष गणेश वर्मा के द्वारा क्रिकेट एकेडमी का निर्माण किया गया है। ऊखीमठ क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति युवाओं में काफी उत्साह है लेकिन उचित मार्गदर्शन न मिलने कारण युवा आगे नहीं बढ़ पाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है। क्रिकेट विश्व स्तर पर लोकप्रिय खेल है। कहा कि एकेडमी बनने से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उचित मंच मिलेगा। एकेडमी के अध्यक्ष गणेश वर्मा ने कहा कि पहाड़ों में युवा बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए उचित विकल्प नहीं मिलता है। इसी सोच को लेकर उन्होंने एकेडमी का निर्माण किया है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, वीपी किमोठी, प्रदीप धर्मवान, कोषाध्यक्ष भगवती शैव, कलाधर सेमवाल, गजेंद्र करासी, केएस राणा, दलबीर रावत, देवेंद्र प्रसाद, विजेंद्र नेगी, प्रदीप राणा,आरती शैव, ईश्वर लिंग, नवदीप नेगी, बलबीर नेगी, पुरुषोत्तम कुंवर आदि थे।