हल्द्वानी-नाइजीरिया में बंधक हल्द्वानी के सौरभ के अब तक घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं। उनके सर्मथन में शहर के कई संगठन भी आगे आने लगे हैं। शनिवार को परिजनों ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर सरकार से सौरभ को वापस लाने की गुहार लगाई। इस दौरान सौरभ की पत्नी बेहोश भी हो गईं।उन्होंने भारत सरकार से नाइजीरिया की सरकार से संपर्क कर सौरभ सहित अन्य लोगों को शीघ्र भारत लाने की मांग की है। सौरभ की पत्नी मंजू स्वार ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन दिया था। अजय भट्ट सरकार और संबंधित अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि वे सीएम पुष्कर धामी को भी पत्र लिख चुकी हैं। लेकिन अभी तक उनकी कोई मदद नहीं की गई है।