टिहरी गढ़वाल;अटल आदर्श इंटर कालेज की छत पर चल रही क्लास समाप्त होने के बाद नीचे उतरते समय एक छात्र अचानक 20 फीट नीचे जमीन गिर गया। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जाकर छात्र को देखा तो छात्र को कोई चोट नहीं आई। स्वास्थ्य केंद्र में छात्र का चेकअप कराने के बाद डॉक्टर ने उसे वापस स्कूल भेज दिया। अभिभावकों ने स्कूल की छत पर सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने की मांग की।लंबगांव इंटर कालेज में प्रयोगशाला भवन की छत पर कक्षा छह की क्लास चल रही थी। क्लास समाप्त होने पर बच्चे नीचे उतर रहे थे इसी दौरान आदर्श छत से अचानक करीब 20 फीट नीचे जमीन पर गिर गया। यह देख सभी बच्चे और अध्यापक वहां एकत्रित हो गए। शिक्षकों ने बच्चे को उठाया हालांकि उसे कोई चोट नहीं आई फिर भी बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डाक्टर ने उसका चेकअप करने के बाद उसे सुरक्षित बताया और वापस स्कूल भेज दिया। बच्चे के छत से गिरने पर अभिभावकों ने कड़ा रोष जताते हुए छत पर रेलिंग लगाने की मांग की। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सौरभ रावत ने कहा कि टिनशेड का स्कूल भवन जर्जर स्थिति में है जिससे छात्रों की कभी छत पर तो कभी एक कमरे में दो-दो कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस बाबत प्रधानाचार्य विजयपाल रावत ने कहा कि छत पर रेलिंग लगाने के प्रयास किए जाएंगे।