रुद्रप्रयाग-चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की नौंवी की छात्रा अहिंसा रौतेला का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुुुआ है। छात्रा, 27 से 29 दिसंबर तक झारखंड के बोकारो में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगीं। यही नहीं छात्रा का अंडर-14 बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए भी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है।स्वयंवर सिंह रौतेला और विनीता रौतेला की बेटी अहिंसा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल है। बीते 26 से 28 नवंबर तक नैनीताल जिले के लालकुंआ में हुई राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब छात्रा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में जुलाई में ब्लॉक से जिलास्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर छात्रा का चयन राज्य के लिए हुआ था। जहां बीते 27-28 अगस्त को अल्मोड़ा में हुई प्रतियोगिता में छात्रा ने एकल वर्ग में जीत दर्ज कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया है। चिल्ड्रन एकेडमी के व्यायाम शिक्षक व अहिंसा के कोच नागेंद्र सिंह कंडारी ने बताया कि छात्रा का चयन फेडरेशन की राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अहिंसा के पिता होटल में बाहर नौकरी करते हैं। माता पीआरडी जवान है।