रुद्रप्रयाग-जनपद पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से नववर्ष हेतु आ रहे पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए मादक पदार्थों का संचालन न हो इसके लिए सयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जनपद में पहुंच रहे वाहनों की संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही है। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष की पार्टी मनाने के इरादे से जनपद रुद्रप्रयाग के पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस प्रशासन मुस्तैद से कार्य कर रहा है।संयुक्त चेकिंग का प्रमुख उद्देश्य कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन का संचालन न करे, साथ ही ओवर लोडिंग व ओवर स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त चेकिंग अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही है। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र बिराटीया सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।