रुद्रप्रयाग– नववर्ष 2023 मनाने के लिए चोपता में 2000 से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं।साथ ही पर्यटकों की भीड़ देखते हुए सभी होटल, लॉज, रेस्टोरेंट बुक हैं। पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए चार सब इंस्पेक्टर के साथ 25 से अधिक जवान तैनात किए हैं। साथ ही एसडीआरएफ के जवान भी मौजूद हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा भदाणे ने भी चोपता का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है ।ऊखीमठ से चोपता के लिए वाहनों का संचालन लगातार बढ़ रहा है. वहीं चोपता में 2000 पर्यटक पहुंच चुके हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पर्यटकों से शांतिपूर्वक तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की गई है। दुगलबिट्टा, बनियाकुंड, चोपता में होने वाले सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट संचालकों को पर्यटकों के बारे में पूरी जानकारी लेेने के बाद कमरा किराये पर देने को कहा गया है.साथ ही उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक, कानून-गो व तहसीलदार को चोपता सहित आसपास के क्षेत्र की मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।