रुद्रप्रयाग। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में जनपद के 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जागरुकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया। गोष्ठियों में कैंसर से बचाव के लिए उसकी समय पर पहचान के लिए जागरुकता पर जोर दिया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विमल सिंह गुसांई ने बताया कि कैंसर खतरनाक बीमारी है, यदि समय पर उसकी पहचान कर उपचार शुरू किया जाए तो कैंसर से बचाव संभव है। उन्होंने बताया कि कैंसर के लक्षणों के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने के उद्देश्य के साथ ही प्रत्येक वर्ष 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष में जनपद में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सीएचओ के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 40191 लोगों की कैंसर की स्क्रीनिंग की गई है।
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर जनपद में स्थित 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में जागरुकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सीएचओ द्वारा कैंसर के लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि वर्तमान में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मुंह के कैंसर, गर्भाशय के कैंसर व स्तन कैंसर की निःशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुंह में चकत्ता या घाव होना, किसी जगह पर त्वचा का कड़ा हो जाना, ऐसा घाव जो एक माह से अधिक अवधि तक न भरे, मुंह खोलने में कठिनाई होना, चबाने या निगलने में कठिनाई होना मुंह के कैंसर के लक्षण हैं l इसके अलावा स्तनों में गांठ या सूजन होना, आकार में बदलाव, स्तन या कांख में दर्द होना आदि स्तन कैंसर के लक्षण हैं। उन्होंने कैंसर के बचाव के लिए तंबाकू एवं शराब का सेवन न करने व कैंसर की शुरूआती पहचान के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जांच कराने की अपील की।