रुद्रप्रयाग: वन विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय नेचर फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर पक्षी विशेषज्ञ एवं वन विभाग के अधिकारियों ने पटागणियां में नाइट कैंपिंग कर पक्षियों की जानकारियां जुटाई।इस मौके पर कटपुतली मंचन लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा।साथ ही विभिन्न विद्यालयों बच्चों गीत, नाटक एवं नृत्य भी प्रस्तुत किए गये।
वन विभाग के चिरबटिया परिसर में आयोजित नेचर फेस्टिवल का शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का आयोजन सराहनीय पहल बताया। इससे एक ओर वन्य जीव-जन्तु एवं पक्षियों के संरक्षण होगा, वहीं समाज से जुडे लोग भी नेचर के प्रति जागरूक होंगे। क्षेपंस भूपेन्द्र भंडारी ने कहा कि चीर फ्रीजेंट नामक पक्षी के नाम से इस स्थान का नाम चिरबटिया पड़ा है। पक्षियों के संसार को इसी स्थान बेहतर ढंग से निहारा जा सकता है। प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वन विभाग की ओर से प्रदर्शनी के माध्यम से अनेक पक्षी पक्षियों से संबंधित जानकारी दी जा रही हैं। प्रदेश के जनपदों के साथ ही देेश दिल्ली, मुम्बई के विभिन्न स्थानों से वल्र्ड वाचरों का दल चिरबटिया पहुंचा है। जो यहां के पक्षियों को देखकर उनकी जानकारियां जुटा रहा है। कहा कि इस फेस्टिवल को नेशनल एवं इंटरनेशल लेवल पर पहचान दिलाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोडा जा सके। बताया कि दो दिवसीय फेस्टिवल में बर्ड वाचिंग, ट्रैकिंग, नाइट कैंपिंग, नेचर टाप, फन गेमस, पक्षियों एवं जंगलों की आग से संबंधित प्रदर्शनी एवं कटपुतली मंचन के माध्यम लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।कल शुभारम्भ अवसर पर प्रसिद्ध कवि मुरली दीवान ने हिन्दी व गढ़वाली कविताओं के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। जूहा चिरबटिया, बुढना, सरस्वती शिशु मंदिर बुढना के साथ ही कीर्तन मंडली बुढना की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम का संचालन कलश के संस्थापक ओपी सेमवाल ने किया। इस अवसर पर क्षेपंस भूपेन्द्र भंडारी, पशु विशेषज्ञ राजीव विष्ट, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलबाराय के प्रबंधक आलोक नेगी, लेपड विशेषज्ञ जयवीर बक्शी,
रेंजर पूर्ण सिंह रावत, वन दरोगा अनूप सिंह रावत, बृजमोहन नेगी, मदन सिंह, अंकिता, प्रकाश कंडारी, नितिन नौटियाल, पूनम, प्रतिभा, अनन्या, नीलम, श्वासत समेत बड़ी संख्या वन कर्मी, स्कूली छात्र, एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।