चमोली-मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने औली मास्टर प्लान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि औली को वर्ल्ड क्लास टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए मास्टर प्लान लगभग अंतिम चरणों में है। औली पहुंचे डॉ. संधू ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मास्टर प्लान पर प्रजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां जमीन को लेकर कुछ समस्याएं हैं, जिसका आईटीबीपी, आर्मी तथा पर्यटन विभाग के साथ समाधान ढूंढा जा रहा है ताकि प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने औली का स्थलीय तथा हवाई निरीक्षण भी किया। यात्रा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार रिकार्ड श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे हमारे स्थानीय व्यापारियों को अच्छी आय प्राप्त होगी। औली के बाद उर्गम पहुंचे मुख्य सचिव ने पंच केदार में शामिल भगवान कल्पेश्वर महादेव की गुफा में जाकर दर्शन किए। उन्होंने कहा कि यह भगवान शंकर का अति महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए इसके विकास का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल्पेश्वर गुफा तक बदहाल सड़क को ठीक करने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैकिंग मार्गों का विकास किया जाएगा। मुख्य सचिव संधू ने घाटी में हो रहे विविध विकास कार्यों का जायजा भी लिया। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी से पुनर्वास के संबंध में भी जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्माणाधीन ल्यारी कल्पेश्वर प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत खेतों के मुआवजा भुगतान के संबंध में भी चर्चा की। प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी ने जोशीमठ राजीव गांधी अभिनव आदर्श विद्यालय को यथावत रखने और शीघ्र कक्षा छह, सात, ग्याहर और बारह में प्रवेश परिक्रिया शुरू करने की मांग की। इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसडीएम कुमकुम जोशी, प्रधान अनूप नेगी, मिंकल देवी, देवेन्द्र रावत, लक्ष्मण नेगी, विनोद नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।