रुद्रप्रयाग-ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली आज अपने प्रथम रात्रि पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में पूजा अर्चना के बाद दूसरे पड़ाव फाटा पहुंच चुकी है।इस दौरान बाबा की उत्सव डोली के साथ भक्तों का हुजूम देखने को मिला और भक्तों ने बम बम भोले के जयकारों के साथ माहौल भक्तिमय बना दिया।
बता दें बाबा केदार की उत्सव डोली दूसरे पड़ाव रात्रि प्रवास हेतु फाटा पहुंच चुकी है जहां डोली का रात्रि विश्राम होगा।साथ ही उत्सव डोली का रात्रि पूजा अर्चना के साथ भक्त आशीर्वाद लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल 23 अप्रैल को बाबा केदार की उत्सव डोली अपने दूसरे पड़ाव फाटा से प्रस्थान कर तीसरे पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मन्दिर में रात्रि विश्राम करेगी।इसके साथ ही 24 अप्रैल को डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंचेगी।वहीं 25 अप्रैल, को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।