रुद्रप्रयाग-मौसम खुलने के बाद केदारनाथ यात्रा सुचारु चल रही है। मौसम अपडेट के साथ हर दिन सोनप्रयाग से तीर्थयात्री केदारनाथ के लिये रवाना किये जा रहे हैं।पुलिस प्रशासन के जवान यात्रा मार्गों पर मुश्तैदी से डटे हुए हैं और यात्रियों को सुगम और सुरक्षित धाम पहुंचाया जा रहा है।साथ ही केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के जवान बुजुर्ग व असमर्थ तीर्थंयात्रियों को सुव्यवस्थित ढंग से बाबा केदार के दर्शन करवा रहे हैं।
बात करें मौसम की तो केदारनाथ में मौसम पल भर में बदलता है जिसके दृष्टिगत यात्रा पैदल मार्ग में पिछले दिनों ग्लेशियर के आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था।जिसे प्रशासन द्वारा त्वरित गति से खोलकर यात्रा सुचारु करा दी गई थी।साथ ही प्रशासन की ओर से पैदल मार्गों पर अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है।पैदल मार्गों सहित धाम तक पुलिस के जवान सहित डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ व वाईएमएफ के जवान तैनात किये गये हैं जो यात्रा को सुचारु रखने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
केदारनाथ में मौसम फिलहाल अब ठीक हो गया है यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। तीर्थंयात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्क़त न हो इसके लिये एसपी रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थंयात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि पहाड़ो में लगातार मौसम बदलता रहता है जिसे देखते हुए सभी तीर्थयात्री एक बार यात्रा पर आने से पहले रुद्रप्रयाग पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के सोशियल जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस एप के जरिये भी तीर्थयात्री मौसम की जानकारी ले सकते हैं।साथ ही सभी तीर्थयात्री यात्रा पर निकलने से पहले एक दो दिन का अतिरिक्त समय निक़ालकर ही यात्रा पर निकलें।कहा कि पहाड़ो में लगातार मौसम बदलता रहता है,यात्रियों कि सुरक्षा देखते हुए उन्हें रोकना और भेजना पड़ता है।ऐसे स्थिति में सभी तीर्थयात्रीयों के सकुशल दर्शन हो इसके लिये सभी लोग अतिरिक्त समय निकालकर ही यात्रा का प्लान करें।