रुद्रप्रयाग– आगामी मानसून को देखते ही केदारनाथ धाम की यात्रा भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन बाबा के भक्तों का धाम पहुंचना लगातार जारी है।बारिश व दिक्कतों के बीच भी बाबा के भक्त धाम पहुंच रहे हैं।अभी तक 55 दिनों में करीब सवा आठ लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिये हैं।आपको बता दें बाबा के भक्त शुरुआती यात्रा में हजारों की संख्या में पहुंचे वहीं आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं के आने की संख्या पहले के मुकाबले धीमी हो गई है।एक ओर जहां 40 दिनों में ही बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 7 लाख पार हो चुकी थी।वहीं अब 55 दिनों में सवा आठ लाख के करीब श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये हैं जो कि पहले के मुकाबले संख्या में कमी हुई हैं।वहीं यात्रा मार्ग सहित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर प्रशासन की व्यवस्था मुश्तैदी से श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने में लगी हुई है।स्वयं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार केदारनाथ यात्रा व आगमी मानसून को देखते हुए तमाम अपडेट अप टू डेट ले रहे हैं।यात्रा को देखते हुए रास्तों की साफ-सफाई लगातार प्रशासन द्वारा जारी है।बिजली-पानी से लेकर यात्रियों के स्वास्थ्य में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पैदल मार्ग व धाम में स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।इसके साथ ही केदारनाथ धाम में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के लिये आगामी बरसाती मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन पहले ही मुश्तैद हो गया है।