उत्तरकाशी– मोरी विकासखंड में कुल 166 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनमें से विभाग की लापरवाही के कारण एक साल से पांव तल्ला, देई, धारा झोटाड़ी, टिकोची, नैटवाड़ बाजार, दडगाण गांव द्वितीय और सांवणी गांव के केन्द्र बन्द पड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण ग्रामीण अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजने से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो आंदोलन करेंगे। वहीं प्रभारी परियोजना अधिकारी बालेश ने स्वीकारा कि वास्तव में एक साल से मोरी में सात केन्द्र बन्द पड़े हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि शासन प्रशासन स्तर से नियुक्ति प्रक्रिया की कार्यवाही के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होंगे।