रुद्रप्रयाग-तरकीब अगर कमाने की हो तो पैसा अर्जित करना मुश्किल काम नही है।यही काम इन दिनों नगर पालिका रुद्रप्रयाग कर रही है। बता दें पालिका द्वारा लगातार अजैविक कूड़े को एकत्र करते हुए उसे पृथक कर रिसाइकलिंग के बाद बिक्री किया जा रहा है इसके साथ ही पालिका कूड़े की बिक्री कर आय प्राप्त कर रही है। बुधवार को नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग द्वारा अजैविक कूड़े (गत्ता, प्लास्टिक, कांच, टिन) को सामग्रीवार अलग-अलग किया गया। उसके बाद कुल 3.5 टन कूड़े को रिसाइकिलिंग करने के बाद बिक्री कर दिया गया जिससे पालिका को कुल 43,8,55 रुपये की आय प्राप्त हुई है।
वहीं नगर पालिका के सफाई निरीक्षक शिवराज पंवार ने बताया कि पालिका लगातार अजैविक कूड़े को रिसाइकलिंग करते हुए इससे अच्छी आय प्राप्त कर रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को देखते हुए पालिका लगातार स्वच्छता अभियान को और तेजी से आगे बढ़ा रही है।