श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या लोक गायक अमित सागर एवं उदयमान गायक अमित खरे, गायिका अंजली खरे, वसुधा गौतम, साक्षी डोभाल और काजल शाह के नाम रही। लोक गायक एवं स्थानीय कलाकारों को सुनने के लिए मेले में बड़ी संख्या में श्रोता पहुंचे। बतौर मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। मेलों से आपसी भाईचारा और मेल मिलाप बढ़ता है। कहा कि मेले का अर्थ मेल होता है। मेले एवं त्यौहार हमारे क्षेत्र की जीवंत संस्कृति को तो दिखाते ही हैं साथ ही व्यवसायिक गतिविधियों और आपसी भाईचारे को भी बढ़ाते हैं। कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। जिसको सवारने का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों को उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने में प्रत्येक व्यक्ति से विशेष सहयोग देने की अपील की। इसके बाद लोकगायक अमित सागर ने मेले की सांस्कृतिक संध्या में समा बांध दिया। सुवा तेरी यादों मां, राम जी न सीता जपी मीं जपोंलू तीं सहित फुर्र घेद्युड़ी आ जा पदानु का छाजा और चैता की चैत्वाली के साथ ही अमित के गाए अन्य गीतों पर भी युवाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया। गायक अमित खरे ने स्वर्ग तारा जुन्याली राता और अजंलि खरे ने यूं छोरों को समझालों पिछने बटीं सीटी न मारा आदि गानों की प्रस्तुती देकर पांडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मंच का संचालन बबीता थपलियाल ने किया। मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, तहसीलदार धीरज राणा, मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र धिरवाण,वासुदेव कंडारी,व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, सुभाष पाण्डेय, दिनेश पटवाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, सत्ये सिंह तडियाल, हर्षवर्धन नेगी, विजयलक्ष्मी रतूड़ी आदि मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्या मंदिर श्रीकोट अव्वल
श्रीनगर -बैकुंठ चतुर्दशी मेले में रविवार को सीनियर वर्ग के स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट प्रथम स्थान हासिल कर अव्वल रहा।दूसरे स्थान पर रेनबो पब्लिक स्कूल जबकि सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम संयोजक अश्विनी रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीम के 160 बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिसमें देश के अनेक राज्यों की धरोहर व संस्कृति के साथ उत्तराखंड के पौराणिक नृत्यों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।निर्णायक की भूमिका में प्रिया ठक़्कर,विजेंद्र कुमार,जयकृष्ण पैन्यूली मौजूद रहे।
निबंध प्रतियोगिता में अदिति,अभिरूचि व आस्था प्रथम
श्रीनगर -बैकुंठ चतुर्दशी मेले में रविवार को नगर निगम सभागार में आयोजित सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल की अदिति गौतम ने प्रथम, रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास की वंशिका भट्ट ने द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर के शशांक पुरोहित ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में सेंट थेरेसास कान्वेंट की अभिरूचि भट्ट ने प्रथम,स्वामी ओंकारांनंद जू हा स्कूल की अक्षिता चमोली ने द्वितीय व आइरिस पब्लिक स्कूल की आराध्या गुसांई ने तृतीय स्थान हासिल किया।प्राथमिक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में शारदा बाल एकेडमी की आस्था नेगी प्रथम,स्काई नेट पब्लिक स्कूल की अनन्या जुयाल ने द्वितीय व के बी मेमो चौरास के आदित्य डिमरी ने तृतीय स्थान हासिल किया।निर्णायक की भूमिका में माधुरी बिष्ट, मीनाक्षी, विजय लक्ष्मी बिष्ट,अखिलेश चमोला,रवि लाल,दीनबंधु रावत,दुर्गा दत्त, अखिलेश घिल्डियाल, पूजा सिलमाना मौजूद रहे।
जूनियर वर्ग में नूर अहमद और माधवी रावत के नाम रही चैम्पियनशिप
बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया दमखम
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के अवसर पर रविवार को विद्यालय स्तर की विभिन्न खेल कूद प्रतियोगितायें आयोजित की गई। एनआईटी खेल मैदान में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता आरसी मैमोरियल उफल्ड़ा की दीपिका बिष्ट और पुरूष वर्ग में सेंट थेरेसॉस स्कूल के अवेस्था नेगी, लम्बी कूद में रेनबो पब्लिक स्कूल की माधवी रावत और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उफल्ड़ा के आशीष, गोला फेंक में श्रीगुरू राम राय पब्लिक स्कूल की आयुषी, रेनबो स्कूल के वैभव बिष्ट, भाला फेंक में गुरूराम राय पब्लिक स्कूल की निधि राणा, फर्राटा दौड़ और 200 मीटर दौड़ में रेनबो की माध्वी रावत ने प्रथम, 400 मीटर दौड़ में देवभूमि स्कूल की सृष्टि डोभाल और राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के कृष्णा, 800 मीटर दौड़ में गुरूराम राय स्कूल की आयुषी और सेंट थेरसॉस के आरव रावत, बालक वर्ग की 100 और 200 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के नूर अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल कूद प्रतियोगिता के समन्वयक खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत ने बताया कि जूनियर वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के नूर अहमद और रेनबो स्कूल की माधवी रावत ने चैम्पियनशिप अपने नाम की। मौके पर जयकृत भंडारी, नवीन नेगी, मनीष कोटियाल, ललित बिष्ट, दलवीर शाह, विवेक कपरवाण, दुर्गेश बर्त्वाल आदि मौजूद थे।
बैकुंठ मेले में महिला कब्बडी प्रतियोगिता रहेगी आकर्षण का केंद्र
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी के अवसर पर सोमवार को एनआईटी खेल मैदान में महिला कब्ड्डी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। बैकुंठ चतुर्दशी मेला समिति एवं विकास समिति के सौजन्य की ओर से आयोजित होने वाली कब्बड्डी प्रतियोगिता में महिलाएं अपना दमखम दिखाएंगी। कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र गौड़ ने बताया कि बैकुंठ मेले में 18 नवम्बर को एनआईटी खेल मैदान में पहली बार कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें महिलाएं अपने खेल प्रतिभा का हुनर दिखायेंगी। बताया कि प्रतियोगिता में 4 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बताया कि प्रतियोगिता में 35 से 52 वर्ष तक की महिलायें प्रतिभाग करेंगी।
बैकुंठ मेले में उमड़ी लोगों की भीड़
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में रविवार को बड़ी सख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मेले में लोगों ने खूब खरीदारी की। साथ ही बच्चों ने झूले चर्खी का आनंद लिया। मेले को लेकर लोग में उत्साहित दिखे। मेले में लोगों ने कपड़े, बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य अवश्यक सामग्रीयों की खरीददारी की।