रुद्रप्रयाग-एनएच विभाग,वन विभाग और पुलिस के द्वारा आज रुद्रप्रयाग बाईपास राजमार्ग पर अतिक्रमण को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान सड़क किनारे 4 अस्थायी दुकानों का संचालित होना पाया गया जिन पर कार्रवाई करते हुये विभाग के कर्मचारियों ने मौके से हटाया।
बता दें रुद्रप्रयाग बाईपास पर लगातार यात्रा सीजन में अतिक्रमण की शिकायतें मिलती रहती थीं. विभाग द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाया भी गया लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा दुबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की गई.वहीं वन प्रभाग का कहना है कि पिछले यात्रा वर्ष से लगातार राजमार्ग पर अतिक्रमण की दुकानों का संचालन होने से भीड़-भड़ाका बना रहता है। अक्सर यात्रा के समय यात्री बाईपास से होकर गुजरते हैं और दुकानों को देखते हुए राजमार्ग के दोनों ओर यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है जिससे कई बार दुर्घटनायें होने का डर बना रहता है जिसको लेकर संचालित अतिक्रमण को सयुंक्त चेकिंग अभियान के तहत हटाया गया है।
वहीं उप प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रुद्रप्रयाग बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई लोगों द्वारा गत वर्ष भी अतिक्रमण किया गया जिसे हमारे द्वारा हटाया भी गया था लेकिन कुछ लोगों द्वारा दुबारा पुनरावृति की गई।कहा कि यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण को पर कार्रवाई करते हुए 4संचालित अस्थायी खोके हटाये गये हैं साथ ही अतिक्रमण की गई अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।