टिहरी गढवाल-घनसाली बाजार में गैस गोदाम के पास एक घर में रात के वक्त गुलदार घुस गया।इसके बाद गुलदार ने पालतू कुत्ते का शिकार कर दिया लेकिन उसकी किस्मत बुरी थी। शिकार के बाद गुलदार कुत्ते की चेन में ही फंसा रह गया। बस फिर क्या था..गुलदार कुत्ते की चेन में फंसा और रातभर चेन से निजात पाने की कोशिश करता रहा। थक हार कर गुलदार बेबस होकर नहीं पर लेट गया। घर में मौजूद लोगों को सुबह इस बात की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। घरवालों ने तुरंत ही वन विभाग घनसाली को इस बात की सूचना दी गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंची लेकिन बिना साजो सामान के..जी हां गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के संसाधन उनके पास मौजूद नहीं थे। इसके बाद नई टिहरी वन विभाग को इस बाबत खबर की गई। आखिरकार टिहरी से वन विभाग से टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। अब तक मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी। भीड़ को हटाने के लिये वन विभाग को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। घायल गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकाला गया। टीम ने बताया कि बूढ़ा होने की वजह से गुलदार अब शिकार करने में असमर्थ था। ऐसे में गुलदार अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहा था। कुत्ते की चेन में फंसने के कारण गुलदार और भी ज्यादा घायल हो गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम की निगरानी में उसे रखा गया है।