चमोली– श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट पूर्ण श्रद्धा एवं सुरक्षा के बीच अंतिम अरदास एवं बैंड की मधुर ध्वनि के साथ 12:50 बजे शीतकाल के लिये बंद कर दिये गए हैं।इस दौरान अत्यधिक बारिश एवं बर्फबारी के बीच पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा पवित्र निशान साहिब एवं कपाट बंद होने के अवसर पर मौजूद सभी य़ात्रियों को सकुशल गोविन्दघाट लाया गया।
इस अवसर पर लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने की इस अलौकिक बेला के साक्षी बने।
बता दें इस वर्ष लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुण्ड साहिब जी के सकुशल दर्शन किये।साथ ही चमोली पुलिस एवं SDRF द्वारा बर्फबारी, कड़कती ठंड, बरसात या किसी भी प्रकार विपरीत परिस्थिति में अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हुए सभी श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल एवं सुगम बनाया गया। वहीं सभी श्रद्धालुओं द्वारा जनपद पुलिस की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा व आभार प्रकट किया गया।