रुद्रप्रयाग-अग्निपथ योजना पर केन्द्र सरकार फिलहाल घिरी हुई है, लेकिन अब भाजपा मैदान में उतर चुकी है। रूद्रप्रयाग में भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की यह स्कीम हर मापदण्ड में बेहतर है और देशहित में है।उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीति कर युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम देश का विकास और सुरक्षा दोना है और अग्निपथ इसमें मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि युवाओं को अग्निपथ एक सुनहरा मौका है और उन्हें इस तरह प्रदर्शनों से दूर रहकर योजना के बारे में बारीकी से जानना होगा, क्यों कि सरकार उनके हित और विकास के लिए तत्पर है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने भाजपा पर शिंकजा कसते हुए कहा कि यदि अग्निपथ योजना बेहतर है तो युवा क्यों नहीं समझ पा रहे है। इसका मतलब तो यह है कि सरकार जबरन अग्निपथ को बेहतर बताने का दबाव डाल रही है और यही वजह है कि युवाओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।