रुद्रप्रयाग-स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य दिवस में 31 किशोर-किशोरियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई,साथ ही उन्हें कुपोषण व एनीमिया से बचाव की जानकारी बताई गई। इस अवसर पर विभाग द्वारा ग्रामीणों को जलजनित रोगों से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बी.के.शुक्ला के निर्देशन में अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत कंडारा में आयोजित स्वास्थ्य दिवस का शुभांरभ ग्राम प्रधान ज्योति नेगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 10-19 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल ने बताया कि किशोर अवस्था विकास की एक महत्वपूर्ण अवस्था है, जिसमें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक बदलाव के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर 31 किशोर-किशोरियों की एनीमिया व बीएमआई स्क्रीनिंग की गई व किशोर अवस्था से संबंधित समस्याओं को लेकर काउंसलिंग भी की गई।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डा.शाकिब हुसैन द्वारा जलजनित रोगों से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी बताई गयी, उन्होंने बताया कि डेंगू, मलेरिया आदि जनजनित रोग रूके हुए पानी में मच्छर पनपने से होता है। लिहाजा इनसे बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि मच्छर को पनपने ही न दें, इसके लिए घरों के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें, उन्होने जल भंडारण की वस्तुओं को ढक कर रखने, कूलर, फूलदान, टंकी आदि ऐसी चीजें जहां पानी एकत्र हो सकता है। वहां पानी एकत्र न होने दें व इन स्थानों पर हर सप्ताह में एक बार सफाई करने पर जोर दिया जाय।इस मौके पर उन्होंने गांव के पेयजल टैंक की नियमित सफाई व पेयजल टैंक में नियमित क्लोरिनेशन करने की अपील की।
इस अवसर पर एएनएम गुड्डी मटूड़ा, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मनीषा, डीईओसीए आईडीएसपी कलम सिंह, फील्ड सुपरवाइजर उमेश जगवाण, आशा कार्यकत्री संतोषी आदि मौजूद रहे।