राज्य आंदोलनकारियों ने कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
श्रीनगर। श्रीयंत्र टापू कांड के शहीदों की स्मृति में बना हुआ शक्ति विहार के गेट को हटाए जाने को लेकर रविवार को राज्य आंदोलनकारियों ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारी पीवी डोभाल, देवेंद्र फर्स्वाण, प्रभाकर बाबुलकर, राजेंद्र रावत, डॉ. मुकेश सेमवाल, सुखदेव पंत, अरुण नेगी, अनिल दत्त तिवाडी ने कहा कि उत्तराखंड आज अपनी 25वीं रजत जयंती मना रहा है। जिसमें उत्तराखंड आंदोलन के मुजफ्फरनगर, खटीमा, मसूरी और श्रीयंत्र टापू के शहीदों को सम्मान पूर्वक याद किया जाता है। कहा कि पूर्व में श्रीयंत्र टापू के शहीद यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत की स्मृति में राष्ट्रीय राजमार्ग में शक्ति विहार कॉलोनी में जाने के रास्ते पर एक भव्य प्रवेश द्वार एवं पार्क का निर्माण किया गया था, लेकिन वर्तमान स्थिति में गेट को ध्वस्त कर दिया गया है, जो कि राज्य आंदोलनकारीयो का घोर अपमान है। साथ ही जनता व राज्य आंदोलनकारी स्वयं को बहुत आहत एवं अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले कि जांच करते हुए दोषियों को उचित कार्यवाही किए जाने और ध्वस्त प्रवेश द्वार का पुनर्निर्माण करवाया करवाएं जाने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।







