~गुजरात के गांधी नगर की एक अदालत ने संत आसाराम बाबू को साल 2013 के एक दुष्कर्म के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने सोमवार को ही आसाराम बाबू को दोषी पाया था।उल्लेखनीय है कि साल 2013 में दो बहनों ने आसाराम पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। कोर्ट आसाराम बाबू को धारा 376, 377,354,342,357,506 के तहत दोषी पाया था। आज कोर्ट ने धारा 376 दुष्कर्म और 377 अप्राकृतिक यौन संबंध में उम्रकैद की सजा सुनाई। धारा 354 आध्यात्मिक गुरू या शिक्षक द्वारा दुष्कर्म के अपराध में एक साल की सजा सुनाई है।गलत तरीके से कैद रखने के मामले 6 माह की सजा, अवैध तरीके से कैद करने के लिए बल प्रयोग और हमला करने के मामले में एक साल की सजा सुनाई। साथ ही कोर्ट ने पीड़िता को 50 हजार देने के आदेश दिए हैं।