रुद्रप्रयाग–(नितिन जमलोकी)पंच केदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान हो गयी है।भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर सम्पूर्ण क्षेत्र के स्थानीय निवासियों एवं श्रद्धांलुओ ने फूलों से डोली का भव्य स्वागत किया साथ ही बाबा तुंगनाथ से क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।
भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होने पर ग्रामीणों ने उत्सव डोली की पूजा कर अर्ध्य लगाकर भगवान तुंगनाथ से क्षेत्र की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। 10 नवंबर गुरूवार से भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मन्दिर मक्कूमठ में विधि विधान से शुरू हो जायेगी।इस अवसर पर मन्दिर समिति के सीओ योगेंद्र सिंह, कार्यधिकारी आर सी तिवारी, राजकुमार नौटियाल, प्रबंधक बलबीर नेगी, रामप्रसाद मैठाणी सहित पुजारी एवं समस्त क्षेत्रवासी बाबा की डोली के स्वागत में उपस्थित रहे।