श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी की चौथी सांस्कृतिक संध्या लोक गायक साहब सिंह रमोला और लोक गायिका आंकाक्षा रमोला के नाम रही। इस मौके पर उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर पांडाल में मौजूद लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण और सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। लोक गायक साहब सिंह रमोला और लोक गायिका आंकाक्षा रमोला ने मां नंदा के जागर से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इसके बाद राजी खुशी रैय्या हमारी देवभूमि, छौ प्यारी प्रदेश मां, ओ साथी हौसिया सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसका दर्शकों ने देर रात तक भरपूर आनन्द उठाया। मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, गायत्री बिष्ट, वासुदेव कंडारी, सौरभ पांडेय, वरिष्ठ रंगकर्मी विमल प्रसाद बहुगुणा सहित आदि मौजूद थे।
स्थानीय उत्पादों को मिल रही पहचान
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा बनाये गये उत्पादों को नई पहचान मिल रही है।मेले में पहुंच रहे लोग स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को खरीद रहे हैं।महिलाओं द्वारा आलू, प्याज़, दाल की पकौड़ी, सोयाबीन, सूजी, मंडुवे, कंडाली के चिप्स व पापड़, लेमन टी, आटे के बिस्किट, करेला,नींबू, कटहल का अचार, आँवला कैंडी, घरेलू नमक, महिलाओं के लिये सिंदूर, स्थानीय दालें(ग़हत, सोयाबीन) सहित चौरास के रानीहाट में तैयार हो रहे थ्री डी उत्पाद सहित बनाये गये क्राफ्टों को बेचा जा रहा है। मातृशक्ति स्वयं सहायता समूह की अंजना घिल्डियाल ने बताया कि उन्होंने लहसुन, हरी -लाल मिर्ची, आम व मिक्स अचार को तैयार किया गया जिसे बड़ी मात्रा में लोगों ने खरीदा। बताया कि वह पैन्तालीस किलो अचार बेचा है।हल्दी, तिल के साथ घरेलू नमक को भी लोग पसंद कर रहे हैं। आवास विकास मेला परिसर में नगर निगम श्रीनगर के अंतर्गत भगवती स्वयं सहायता समूह, सरस्वती, ज्वालपा, दुर्गा, मन्दाकिनी, चन्द्रबदनी, लक्ष्मी, कंसमर्दनी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा खुद तैयार किये गये उत्पादों को बेचा जा रहा है।

नगर निगम व खाद्य सुरक्षा की टीम ने चलाया अभियान
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर व खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोमवार को बैकुंठ चतुर्दशी मेले में दो दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा मेला स्थल में बिक्री हेतु रखी गई खुली जलेबी व पकौड़ी को नष्ट किया गया।साथ ही खाद्य कारोबारियों को बनाये गये उत्पादों को ढककर रखने की हिदायत दी गई। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पँवार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल ने मेला परिसर में लगी दुकानों में ब्रेड पकौड़ा,अचार,बेकरी बिस्किट,चाउमीन का नमूना लेकर जाँच के लिये भेजा गया। पँवार ने बताया कि मेला परिसर में पॉलीथिन प्रतिबंधित है। उन्होंने सभी व्यापारियों से सफाई का ध्यान रखने की अपील की है। बताया कि एसडीएम श्रीनगर के निर्देशन पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।मौके पर जिला अभिहित अधिकारी ए एस रावत व कर्मचारी मौजूद रहे।
भैरी का रंगों मां हर क्वीं रंगेगी मेरा पहाड़ मां…..
बैकुंठ मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने जमाया खूब रंग
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी में आयोजित गढ़वाली कवि सम्मेलन में कवियों ने खूब रंग जमाया। कवियों ने पहाड़ में बदलती संस्कृति, जोशीमठ में हुए धंसाव और बेटियों के प्रति बढ़ते अपराध पर कविताओं के माध्यम से तंज कसे। कवि संदीप रावत ने भैरी का रंगों मां हर क्वीं रंगेगी मेरा पहाड़ मां..ने दिन-प्रतिदिन पहाड़ की संस्कृति पर आ रहे परिवर्तन पर अपनी कविता प्रस्तुत की। इसके बाद देहरादून से पहुंचे जीएसटी डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार द्रोणी ने महोब्बत की जमीं पर मोहब्बत का आसमां बैचता हूं…, कवियित्री अनिता काला ने प्रसिद्ध कवि चंद्रकुंवर बर्थवाल की कविताओं का वाचन किया। कवि गिरीश सुंदरीयाल ने फूलों बन बन दिखनी धरती सैरी हेरी मैन..का कविता पाठ किया। कवयित्री साइनीकृष्ण उनियाल ने रक्षक के नाक के नीचे भक्षित हो रही बेटी, अकेली थी अकेली है अकेली पड़ गयी बेटियां..का कविता पाठ कर बेटियों पर बढ़ते अत्यचारों पर चिंता व्यक्त की। गढ़ कवि देवेंद्र उनियाल ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को खूब हँसाया। जयकृष्ण पैन्यूली ने इंसानियत खुदा ने दी है, चीज लाजबाब है…कविता का पाठ कर लोगों की वाह-वाह लौटी। अंतरराष्ट्रीय कवि नीरज नैथानी ने मैं जोशीमठ बोल रहा हूं कच्चा चिठ्ठा खोल रहा हूं…का हृदयस्पर्शी पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कवि डा. प्रकाश चमोली ने जीवन की मंडी का संग ही निराला, चंद दिन की मंदी फीर चंद दिन का उजाला है कविता का वाचन कर तालियां बटौरी। मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, तहसीलदार धीरज राणा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, वासुदेव कंडारी, वरिष्ठ रंगकर्मी विमल प्रसाद बहुगुणा, सौरभ पाण्डेय सहित आदि मौजूद थे।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में द मार्शल पब्लिक स्कूल अव्वल
श्रीनगर -बैकुंठ चतुर्दशी मेले में सोमवार को जूनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में द मार्शल पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान हासिल कर अव्वल रहा। दूसरे स्थान पर देवभूमि पब्लिक स्कूल व सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम संयोजक अश्विनी रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 21 टीम के 210 बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिसमें देश के अनेक राज्यों की धरोहर व संस्कृति के साथ उत्तराखंड के पौराणिक नृत्यों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।निर्णायक की भूमिका में प्रिया ठक़्कर,सुधीर डंगवाल,जयकृष्ण पैन्यूली मौजूद रहे।

बैकुंठ चतुदर्शी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2024 नगर निगम सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता
परिणामसीनियर प्रथम लक्ष्य भण्डारी श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल द्वितीय अदिति डलियाल रेन्बो पब्लिक स्कूल चौरास तृतीय अदिति गौतम सेंट थेरेसाज कान्वेंट स्कूल श्रीनगर गढ़वाल जूनियर वर्ग_
प्रथम स्थान प्रर्वत डिमरी सेंट थेरेसाज कान्वेंट स्कूल श्रीनगर
द्वितीय आशना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल
तृतीय स्थान सिद्धार्थ बडोनी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर
प्राथमिक वर्ग
प्रथम स्थान कृष्णा रावत के वी मैमो चौरास
द्वितीय स्थान मनीष भट्ट देवभूमि पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल
तृतीय स्थान आरूष नेगी स्वामी ओकारानंद पब्लिक स्कूल श्रीकोट श्रीनगर
नोडल अधिकारी डा०विनोद कुमार तडियाल
उपस्थिति पूजा गौतम, रेखा रावत, रामेश्वरी देवी, हरि सिंह बिष्ट, विनीत पोस्ती
सहयोग विपिन गौतम, चंद्र मोहन बिष्ट, सरफराज अहमद, मनोज नौडियाल,
मंच संचालन महेश गिरि ने किया।







