श्रीनगर, गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या पर शुक्रवार रात्रि को आवास विकास मैदान में इंडियन आइडल के फेम गायक सवाई भाट ने भजनों और बॉलीवुड गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोहा।सवाई भाट ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश गाया तो पूरा पांडाल लोकसंगीत की सुगंध से भर गया। इसके बाद उन्होंने तेरे बिन नहीं जीना ढोलना”, “मेरे रश्के कमर”, “तेरी पहली नज़र” जैसे लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। दर्शक देर रात तक उनकी गायकी का आनंद उठाते रहे और तालियों की गूंज से पूरा मैदान गुंजायमान हो उठा। गायक सवाई भाट ने कहा कि गढ़वाल की धरती बेहद पवित्र और सुंदर है। यहाँ गाना मेरे लिए गर्व की बात है।

इससे पूर्व उत्तरकाशी के प्रसिद्ध पंचतत्व बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों और श्रोताओं का दिल जीता।पंचतत्व बैंड के कलाकारों ने गढ़वाली और कुमाऊँनी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद गायक अनुराग नोटियाल, अरविंद चौहान और विकास पंचोला ने ‘ताछुमा ताछुमा छुमा’, ‘ज्ञानसू लग्यूं घुनडुं बाँधियों राँसु नरु-बिजोला’, ‘सिल्की बांद’, ‘चैत की चैत्वाली’, ‘सीमा पानी सी’, ‘तेरी माया मां’ लोकप्रिय गीतों से माहौल को संगीतमय बना दिया। बैंड के साथ टीम प्रबंधक तरुण बिजल्वाण, कीपैड पर रोहित व सोमेश, तबले पर शंकर, ढोलक पर अरुण, अन्य वाद्य यंत्रों पर ऋषभ, सतेंद्र, ईशान और कन्हैया ने बेहतरीन जुगलबंदी पेश की।

मेयर आरती भंडारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेले में आगामी भव्य कार्यक्रम होने जा रहे हैं। हर वर्ग की रुचि को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रखे गए हैं।सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति और परंपराओं के द्योतक हैं। इन आयोजनों से समाज में एकता, भाईचारे और लोकसंस्कृति के प्रति सम्मान की भावना मजबूत होती है।विधायक कंडारी ने कहा कि बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला लगातार नई पहचान बना रहा है, जो श्रीनगर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रहा है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए नगर निगम और स्थानीय नागरिकों की सराहना की। मौके पर भाजपा कीर्तिनगर मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, भानु प्रताप सिंह रावत,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, पार्षद, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,आशीष माहेश्वरी, बलबीर कंडारी, दिनेश असवाल आदि मौजूद रहे।

मेले में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे अव्वल:बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के पांचवें दिन शनिवार को एनआईटी खेल मैदान में विद्यालय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग की आयोजित फर्राटा दौड़ में जीआईसी श्रीनगर के नूर अहमद और रेनबो स्कूल की साधवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में सेंट थेरेसॉस की अनुष्का असवाल और शैमफार्ड स्कूल के आयुष रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में आइरिस स्कूल की अदिति कंडारी, सेंट थेरेसॉस स्कूल के भार्गव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में रेनबो स्कूल की माधवी और सेंट थेरेसॉस के भार्गव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में रेनबो स्कूल और सेंट थेरेसॉस स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फन गेम प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम ईशानी आर्य, द्वितीय विमला देवी व तृतीय अनुष्का राज जबकि पुरुष वर्ग में प्रथम सारांश बिष्ट, द्वितीय शौर्य विष्ट तथा तृतीय आरव डोबलियाल रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आइरिस पब्लिक स्कूल श्रीकोट प्रथम, मार्शल पब्लिक स्कूल द्वितीय, देवभूमि पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रही।







