गैरसैंण-जनपद चमोली के खनसर(माईथान)कण्डारी खोड़ गांव के लोग आजकल भालू की दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गये हैं।सांय होते ही लोग घरों में दुबकने को तैयार हैं।
बता दें कल गुरुवार दोपहर 50 वर्षीय बलवंत सिंह कण्डारी अपने खेत-खलियानों के पास काम कर रहे थे इतने में भालू ने उनपर हमला कर दिया और वे गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते ही श्रीनगर गढ़वाल रेफर कर दिया गया है।जहां उनका उपचार चल रहा है।वहीं भालू के हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय प्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन से भालू को पकड़ने की मांग उठाई है।