जखोली– भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महाजनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक सभागार जखोली में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप विधायक भरत सिंह चौधरी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जानकारी से अवगत कराने के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, अटल आयुष्मान योजना, अटल खाद्यान्न योजना, सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।
इस अवसर उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के मूल सिद्धान्त के साथ कार्य कर रही। सरकार विना किसी भेद भाव के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 9 सालों में भ्र्ष्टाचार मुक्त एक मजबूत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है। आज पूरे दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। केंद्र व राज्य सरकार मिलकर सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य,रेलवे सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्य प्रदेश और विधानसभा क्षेत्र में हो रहे है। इस अवसर पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना सहयोग देने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सरकार योजनाओं की जानकारी के साथ ही सरकार द्वारा किये जा रहा रहे विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी वजह से जो पात्र व्यक्ति है, अगर सरकार की किसी योजना से वंचित रहे गए हो उनको भी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, मंडल अध्यक्ष धूम सिंह राणा , सुरेंद्र विष्ट , जयप्रकाश सेमवाल, यशवीर चौहान, मण्डल महामंत्री भगवान सिंह , सरवीर मेगवाल, ओम प्रकाश बहुगुणा, अनिल सेमवाल, दरम्यान जखवाल, दीपक रावत, आरती रावत बड़ी संख्या मे लाभार्थी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।