पिथौरागढ़:आदि कैलाश (पिथौरागढ़)। 6310 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव के सबसे पुराने धाम आदि कैलाश में भी पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। बीआरओ का निर्मित यह प्वाइंट पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है। देश भर से आने वाले पर्यटक बेस कैंप में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचा रहे हैं।
ज्योलिंगकांग तक सड़क बनने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए यहां पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भ्रमण कार्यक्रम तय होने के बाद आदि कैलाश, पार्वती सरोवर, गौरी कुंड आदि के दर्शनों के लिए सुबह से शाम तक पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। बेस कैंप से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सीमा सड़क संगठन के 65 आरसीसी हीरक ने बेस कैंप परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया है। पर्यटक पार्वती सरोवर और शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान आदि कैलाश की भव्यता को तो निहार ही रहे हैं। नीचे बेस कैंप लौटकर इस सेल्फी प्वाइंट में भी फोटो खिंचा रहे हैं। सेल्फी प्वाइंट को इस तरह से बनाया गया है कि इसके ठीक पीछे भव्य आदि कैलाश नजर आता है।
सेल्फी प्वाइंट के बोर्ड पर हिंदी और अंग्रेजी में आदि कैलाश और यहां के अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थलों की जानकारी भी दी गई है। आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद पर्यटक ओम पर्वत के दर्शन के लिए जा रहे हैं। हरियाणा से आए एलन सिंह और सुंदरी एलन सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से तमिलनाडु के निवासी हैं। पहली बार भगवान भोलेनाथ की पवित्र भूमि में आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस देवभूमि के दर्शन कर वह अभिभूत हैं।