4जी सिम खरीदने में उपभोक्ता दिखा रहे उत्सुकता
श्रीनगर -प्राइवेट निजी टेलीकॉम कम्पनियों की बढ़ती दरों के बाद सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल)वृहद स्तर पर उपभोक्ताओं को आधुनिक कनेक्टिविटी से जोड़ने की कवायद में लगा हुआ है।बीएसएनएल का मैदानी क्षेत्र से लेकर दूरस्थ ग्रामीणों इलाकों तक 4जी नेटवर्क पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है।आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिये कम्पनी 2G,3G सिम को 4G में नवीनीकृत कर विक्रेता व प्रत्यक्ष विक्रय प्रतिनिधि के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपने से जोड़ रही है।जिसमें उपभोक्ता 4G का लाभ मिलने के साथ भविष्य में 5G शुरू होने पर बिना सिम बदले सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।श्रीनगर परिचालन क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडाउन, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर और जोशीमठ में इन दिनों 4G नेटवर्क को पूर्ण से स्थापित किया जा रहा है। कम्पनी श्रीकोट, बिलकेदार, मढ़ी चौरास, देवप्रयाग, गोपेश्वर में शिविर लगाकर खुद से जोड़ने की अपील कर चुकी है। वहीं अन्य क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से लोगों कम दरों में सेवाओं का लाभ मिलने को लेकर कम्पनी प्रयासरत है।।आधुनिकता के साथ जुड़ रहे बीएसएनएल को नई राह मिलती हुई दिख रही है। श्रीनगर परिचालन क्षेत्र के अवर दूरसंचार अधिकारी प्रिंस सिंह ने बताया कि प्राइवेट कम्पनियों के बढ़ी दरों के बाद उपभोक्ता बीएसएनएल के प्रति रूचि दिखा रहे हैं। पिछले महीने नौ हजार चार सौ पचहत्तर सिम कम्पनी ने उपभोक्ताओं को बेचे हैं। साथ ही एक हजार पांच सौ करीब सिम पोर्ट किये गये हैं।बताया कि आधुनिकता की ओर बीएसएनएल काम कर रहा है कम्पनी द्वारा डेढ़ सौ नये टावरों स्थापित कर एक सौ अस्सी पुराने टावरों को 4G में तब्दील किया जा रहा है।बताया कि भारतीय कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी(टीसीएस) और तेजस बीएसएनएल के साथ 4G नेटवर्क की आपूर्ति के लिये कार्य कर रहा है।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने 2G, 3G सिम को 4G में अपग्रेड करने की अपील की है।